Lalu Prasad, known for his funny liners, said in the court, "It is very cold here. CBI Special Court Judge Shiv Pal Singh, hearing the case, was quick to reply, "Then, play tabla (musical instrument)". Even in the midst of proceedings to decide the quantum of sentence in a fodder scam involving Lalu Prasad, the RJD leader did not miss to crack a funny one when he told the judge that "it was very cold in jail" to which the judge replied play 'tabla'.
लालू यादव की मसकरी से सभी लोग परिचत होंगे.. लालू अब जेल में हैं इसलिए जब भी जज के सामने पेशी के लिए आते हैं तो वहां भी समा बांध देते हैं... रांची स्थित विशेष सीबीआई अदालत से जब आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शिकायत की कि उनके परिचितों को उनसे जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है, तो न्यायाधीश ने हंसते हुए कहा कि इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं, जिससे आप सबसे मिल सकें, जिसके बाद अदालत में हंसी के फव्वारे फूट पड़े. जब लालू से यह पूछा गया कि जेल में कोई दिक्कत तो नहीं, तो इस पर लालू ने कहा कि वहां ठंड बहुत है, तो फिर जज साहब ने मजाकिया लहजे में कहा-तो तबला बजाइए. इस पूरी बातचीत के दौरान कई बार काफी मजाकिया संवाद हुए...